गोल्ड डिगर कहनें वालों पर भड़की एक्ट्रेस सुष्मिता सेन, कहा-घटिया बातों से फर्क नहीं पड़ता

सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘ताली’ के लिए खूब तारीफें बटोर रही हैं। वहीं अब हाल ही में उन्होंने 1 साल पहले हुई ट्रोलिंग को लेकर बात की है। दरअसल, करीब 1 साल पहले IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने सोशल मीडिया सुष्मिता को लेकर अपने पर अपने प्यार का इजहार किया था, जिसे लेकर सुष्मिता को खूब ट्रोल किया गया था। एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया कि उन्हें लोगों की घटिया बातों से कभी फर्क नहीं पड़ा। बल्कि सुष्मिता अपने लिए गोल्ड डिगर जैसे शब्द सुनकर एंटरटेन हो रहीं थीं।

सुष्मिता ने कहा कि वह पहले इस कमेंट पर रिएक्ट नहीं करना चाहती थीं, लेकिन बाद में उन्होंने चुप्पी तोड़ने का फैसला लिया। उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि लोगों को पता चल सके कि उन्हें लोगों के ये कमेंट्स सुनकर हंसी रही आ रही थी।

मेरे पोस्ट डालने का एकमात्र कारण उनपर हंसना था: सुष्मिता

मोजो स्टोरी के लिए बरखा दत्त को दिए इंटरव्यू में सुष्मिता ने बताया कि 2022 में आखिर क्यों उन्होंने गोल्ड डिगर कहे जाने पर जवाब क्यों दिया।
उन्होंने कहा- मेरे पोस्ट डालने का एकमात्र कारण उनपर हंसना था। मुझे दुख नहीं हुआ, बल्कि यह काफी एंटरटेनिंग था। आप एक महिला को गोल्ड डिगर कहते हैं और फिर उसके बारे में कहानियां लिखकर उस गोल्ड डिगर के जरिए पैसे कमाते हैं।

जब अच्छे लोग चुप रहते है, तब ही बुरे लोग पनपते हैं:सुष्मिता

सुष्मिता ने आगे कहा- ‘मुझे बस एक बात ज्यादा परेशान करती है। जब अच्छे लोग चुप रहते है, तब ही बुरे लोग पनपते हैं। मैंने कई बार ऐसा होते हुए देखा है। हमें लगता है कि रिएक्ट करना सही नहीं है, लोगों को जो कहना है कहने दो। लेकिन मैंने रिएक्ट इसलिए किया, क्योंकि मुझे लोगों को यह बताने की जरूरत थी कि मैं खुलकर हंस रही हूं। सुष्मिता ने आखिर में कहा- ‘मुझे लगता है कि लोग चाहे जितने ही बदल गए हों, लेकिन उनकी धारणा नहीं बदली हैं।’

ललित मोदी ने किया था सुष्मिता संग प्यार का इजहार

दरअसल, पिछले साल सुष्मिता IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी के साथ अफेयर को लेकर बेहद सुर्खियों में रही थीं। ललित मोदी ने खुद सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते हुए अपने प्यार का इजहार किया था। बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ बेक्रअप के कुछ ही समय बाद ललित मोदी के साथ अफेयर की खबरों के चलते सुष्मिता को बुरी तरह से ट्रोल भी किया था। लोगों ने उन्हें गोल्ड डिगर कहना शुरू कर दिया था। तब सुष्मिता ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलर्स को मुहतोड़ जवाब दिया था।

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने कहा था- मैंने हमेशा हीरे की खोज की है, सोने की नहीं…साथ ही मैं उन्हें अपने पैसे से खरीदना जानती हूं।

रिलेशनशिप के 1 महीने बाद आईं ब्रेकअप की खबरें

करीब एक महीने बाद ललित मोदी ने सुष्मिता के साथ अपनी प्रोफाइल फोटो हटा थी। उन्होंने ट्विटर से एक्ट्रेस के साथ सभी फोटोज भी डिलीट कर दी थीं, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि एक्ट्रेस और ललित मोदी का ब्रेकअप हो गया है। सुष्मिता और ललित मोदी ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ भी रिएक्ट नहीं किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक