टीवीएस एक्स ने उतारा अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कीमत और खासियत

मुंबई (ईएमएस)। टीवीएस ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा उठा दिया है और इसका नाम ‘एक्स’ रखा गया है। हालांकि, नाम की अभी पुष्टि नहीं हुई है।

जैसा कि अनुमान लगाया गया था, नया टीवीएस एक्स 2018 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित क्रेओन कॉन्सेप्ट पर आधारित है। पोर्टेबल 950डब्ल्यू चार्जर के साथ टीवीएस के एक्स स्कूटर की शुरुआती कीमत 2.50 लाख रुपए है। टीवीएस ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत पोर्टेबल 950 वाट चार्जर के साथ 16,275 रूपए जीएसटी सहित 2.50 लाख रूपए (एक्स-शोरूम बेंगलुरु) रखी है और एक 3केडब्ल्यू स्मार्ट एक्स होम रैपिड चार्जर भी विकल्प के रूप में उपलब्ध है। टीवीएस एक्स के लिए फेम योजना लागू नहीं है। टीवीएस एक्स की बुकिंग शुरू हो गई है।

इच्छुक खरीदार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये 16,275 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके अपने लिए इसे बुक कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें