
महसी/बहराइच। थाना बौंडी क्षेत्र के सात वारंटी फरार चल रहे थे जो नवागंतुक थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय के बौंडी थाने की कमान संभालते ही धड़ पकड़ के क्रम में सात वारंटियों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के धड़ पकड़ के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकार महसी के निर्देशन में थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय के कुशल नेतृत्व में बौंडी पुलिसकर्मियों की टीम ने सात वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि बौंडी थाना क्षेत्र के भौंरी गांव के रहने वाले शंकर यादव, डिहवा कला के पंकज, ग्राम मुरौव्वा के लोनियनपुरवा से पहलवान, सांईगांव से लाला उर्फ परशुराम, सांईगांव के श्रवण कुमार, कनेरा से सुल्तान व जिहुरा माफी से अनवर खां को गिरफ्तार कर न्यायालय के सम्मुख उपस्थित किया गया।
गिरफ्तारी टीम में एस एचओ अंजनी कुमार राय, उपनिरीक्षक जीतेश कुमार सिंह, महताब आलम, कुलदीप कुमार, गंगा यादव, राकेश कुमार पांडेय, मुख्य आरक्षी अब्दुल सत्तार, मुन्नीलाल, सियाराम, आरक्षी प्रतीक वर्मा, अजय यादव, राहुल सिंह, वीरेंद्र यादव व कुलदीप साहू शामिल रहे।