बहराइच : सीसीटीवी कैमरा लगाने पर स्वर्ण व्यापारियों को थाना प्रभारी ने किया सम्मानित

भास्कर ब्यूरो
जरवल/बहराइच। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत जरवलरोड बाजार के स्वर्ण व्यापारियों ने थाना प्रभारी की अपील पर अपने प्रतिष्ठानों में कैमरा लगाने पर प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड ददन सिंह ने क्षेत्र के व्यापारियों के साथ मीटिंग कर उनके प्रतिष्ठानों में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की थी।

थाना प्रभारी की अपील पर जरवलरोड के दर्जन भर स्वर्ण व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगवा लिया।प्रभारी निरीक्षक ददन सिंह ने थाना परिसर में मीटिंग कर सीसीटीवी कैमरा लगवाने पर स्वर्ण व्यापारियों का आभार व्यक्त किया और सभी स्वर्ण व्यापारियों को माला पहनकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने कहा कि दुकान के बाहर लगे कैमरे सुरक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। सभी व्यापारी कैमरे की नजर में सुरक्षित रहेंगे और अपराधियों पर भी लगाम लगाने में पुलिस को आसानी होगी। उन्होंने कहा कि कुछ सीसीटीवी कैमरों को थाने से जोड़ने का प्रयास भी किया जाएगा जिससे रात में भी बेहतर मानीटरिंग की जा सके।

इस मौके पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष सतेन्द्र शुक्ला, महामंत्री नीरज अग्रवाल, अब्दुल हमीद, बबलू सोनी, संदीप सोनी, निर्मल सोनी, शिवनारायण सोनी, राम प्रताप सोनी, आजाद सोनार, राजन सोनी, राहुल सोनी, चंदन सोनी, दुर्गेश सोनी सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें