सीतापुर : फसलों के नष्ट होने से तंग आकर ग्रामीणों ने छुट्टा गोवंशों को विद्यालय में किया बंद

प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए भूमि को चिन्हित करके शुरू कराया गौशाला का निर्माण

सीतापुर। बिसवां क्षेत्र के नकारा गांव के ग्रामीणों ने छुट्टा गौवंश से फसलों को नष्ट किए जाने से आक्रोशित होकर करीब एक सैकड़ा गोवंश को गांव के ही सरकारी विद्यालय में बंद कर दिया। ग्रामीणों के द्वारा बड़ी संख्या में बेसहारा गौवंश को विद्यालय में बंद किए जाने की सूचना मिलने पर एस एच ओ मानपुर के साथ नायब तहसीलदार बिसवां अजय कुमार यादव, क्षेत्रीय लेखपाल उपेंद्र कुमार यादव मौके पर पहुंच गए।

मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारी, ग्रामीणों ने की गौशाला बनवाये जाने की मांग

ग्रामीणों की काफी मान मनव्वल की लेकिन आक्रोशित ग्रामीण गौशाला निर्माण कराए जाने की मांग पर अड़े रहे। आखिर में प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा गांव में ही गौशाला के लिए सरकारी जमीन को चिन्हित करते हुए जेसीबी मशीन मंगा कर गौशाला निर्माण के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें