मिहींपुरवा/बहराइच। तहसील मोतीपुर – मिहींपुरवा अंतर्गत सुजौली, चफ़रिया, बरखड़िया आदि बाज़ारो मे रक्षाबंधन त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में राखियों की दुकानें सजने लगी है। भाई की कलाई को सजाने के लिए बाजार में नई-नई वैरायटी की राखियां बहिनों द्वारा खरीदी जा रही है। इस बार मेसेज राखी, स्वैग राखी और बॉक्स राखियों का भी काफी ट्रेंड देखने को मिल रहा है। इस त्योहार पर हर आयु वर्ग के लिए स्पेशल गिफ्ट के साथ राखी बाजार में डिमांड बनी हुई है।
वहीं कार्टून की राखी बच्चों का पहला पसंद है। त्योहार नजदीक आने के साथ बाजार रंग बिरंगी राखियों से सजा हुआ है। रक्षाबंधन त्योहार को लेकर राखियां की खरीदारी शुरू हो गई है। दूर दराज रहने वाले भईयां को राखी भेजने के लिए अब बहनें राखी की खरीदारी में जुटी है। बाजार में रेशम,चंदन, बूंटी, जरी, स्टोन, जर्किन कुंदन, सेंटेड, इलेक्ट्रॉनिक राखियां, मेरे प्यारे भईया, पाट वाली राखी सहित सोने और चांदी की राखी के साथ तुलसी की राखियों पर लोगों का केंद्र बना हुआ है। इस बार राखियों के दाम पिछले साल के मुकाबले लगभग दोगुने हो गए हैं।
राखियों से सजी दुकानें
रक्षाबंधन के लिए सुजौली, चफ़रिया में दुकानें सज गई हैं। इसके चलते दुकानों में 30 से 40 तरह की रंग-बिरंगी राखियां आई हैं। ये राखियां महिलाओं, खासकर छोटी लड़कियों को लुभा रही हैं। बाजार में चंदन की लकड़ी लगी राखी, डायमंड राखी, कलर पत्थर राखी, रेशम की विभिन्न डोरियों वाली राखियां आई हैं। बच्चों के लिए भी आकर्षक डिजाइन वाली राखियां बाजार में मौजूद हैं। वहीं इस मौके पर कई प्रकार की मिठाइयाँ भी बाज़ार मे सज गई है।
रक्षाबंधन बाँधने का शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार हर वर्ष श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त दो दिन मनाया जाएगा। बहनों को सिर्फ भद्रा काल को ध्यान में रखते हुए भाई को राखी बांधने का समय निकालना होगा। रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त की रात 9 बजकर 2 मिनट से लेकर 31 अगस्त की सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगा।