दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। पुलिस ने अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर गिरोह का खुलासा करते हुए दो बाइक चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। थाना सुनगढ़ी पुलिस की कार्रवाई में पकड़े गए दोनों वाहन चोर शातिर अपराधी हैं और दर्जनों मुकदमे पुलिस रिकॉर्ड में पहले ही दर्ज हैं। अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन एवं पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र बरेली के निर्देशन में जनपद पुलिस बाइक चोरों के खिलाफ अभियान चला रही है। मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने थाना सुनगढ़ी पुलिस कार्रवाई में बरामद हुई 17 मोटरसाइकिल और दो अंतर्जनपदीय चोरों को खुलासे में पेश किया है।
थाना सुनगढ़ी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली कामयाबी
थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी को मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर बरेली और उत्तराखंड के अलावा पीलीभीत से चोरी हो रही मोटरसाइकिल के शातिर चोर राजेंद्र सिंह उर्फ अजगर पुत्र गणेश राम निवासी सिमरिया गौसू थाना न्यूरिया व राजू पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी विथरा थाना न्यूरिया की लोकेशन दी गई। खास मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी और एस ओ जी प्रभारी उप निरीक्षक सुनील शर्मा ने कार्रवाई करते हुए दोनों शातिर चोरों को दबोच लिया।
इसके बाद पुलिस ने पूछताछ के दौरान दोनों के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिलों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने अंतर्जनपदीय बाइक चोरों की निशान देही पर अलग-अलग कंपनी और मॉडल की 17 चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। इसके अलावा पुलिस रिकॉर्ड में छानबीन के दौरान दोनों का लंबा चौड़ा आपराधिक रिकार्ड भी मिला है।