कानपुर : आयुष्मान योजना के तहत हैलट में 8200 मरीज भर्ती, किया सराहनीय कार्य

कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में 2018 में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षा योजना आयुष्मान में सभी परिवार स्वस्थ रहे, इसी योजना को प्रदेश सरकार के निर्देश पर शुरू किया गया। आयुष्मान विभाग का शुभारंभ 2018 में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में शुरू किया गया। इसके बाद कालेज आयुष्मान के मरीजों को भर्ती किया। जिसका परिणाम 5 साल में 8200 मरीजों को भर्ती हुए। इसके लिए मेहनत रंग लाई, सभी को बेहतर इलाज मिला। 136 मरीजों को हर महीने भर्ती कर आयुष्मान भारत की योजना को जमीन पर उतारा गया।कैशलेस इलाज में हैलट के आयुष्मान विभाग के नोडल अधिकारी डॉक्टर युक्तेश्वर मिश्रा ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान योजना का लाभ लाभार्थियों को पूर्ण रूप से मिला। अब किसी भी मरीज को आयुष्मान इलाज के लिए भटकना नही पडा है।

योजना के लिए हैलट को मिले छह करोड़

आयुष्मान योजना के तहत मरीजों के इलाज से छह करोड हैलट प्रशासन को मिला। मरीजों को बेहतर सुविधा के लिए प्राचार्य डॉक्टर संजय काला के आदेश पर वार्ड नंबर 4 में आयुष्मान के मरीजों को एक साथ रख कर सभी का इलाज किया गया, जिसे हर सुविधा से मरीजों को फायदा मिले।आयुष्मान के अर्न्तगत मरीजों के होने वाले आपरेशन का इम्प्लांट भी अच्छी कम्पनी का लगाया जा रहा है। आयुष्मान का लाभ और बेहतर सुविधा देने में हैलट अस्पताल सबसे आगे है। भविष्य में मरीजो के बेहतर से बेहतर इलाज के लिए भी बहुत कुछ अच्छे काम किए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें