अयोध्या। अयोध्या में श्रद्धालुओं की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार,पर्यटन विभाग के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से होम-स्टे योजना की शुरुआत की गई है इस योजना के तहत नगरीय क्षेत्र में होम स्टे योजना में भवनों का पंजीकरण भवन स्वामियों की स्वीकृत से किया जा रहा है होम-स्टे योजना के नोडल हेड राकेश सिंह ने बताया नगर में 300 भावनाओं का पंजीकरण अब तक किया गया है जिसमें दो सौ से अधिक पंजीयन का सर्टिफिकेट का वितरण किया जा रहा है।
पंजीकरण की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी होम स्टे योजना के तहत भवनों का पंजीकरण विभिन्न मानकों के तहत प्रशासन द्वारा करने की योजना है जिसमें भवनों की साफ सफाई को व बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को घर जैसी फीलिंग होमस्टे मालिकों को देना प्रमुख रूप से शामिल किया गया है साथ ही भोजन के संबंध में अवधी भोजन को प्राथमिकता देने संबंधी संदेश मंडला आयुक्त अयोध्या के सभागार में पेइंग गेस्ट मालिकों की बैठक में जारी किये गये।
जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया पेइंग गेस्ट मलिक अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या के ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम करेंगे जिलाधिकारी ने बताया इस योजना के तहत सभ्यता व संस्कृति का आदान-प्रदान भी आसानी से संभव हो सकेगा पेइंग गेस्ट मालिकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी नितीश कुमार नें कहा नगर निगम में शामिल नई 41 ग्राम सभा में होम-स्टे योजना का लाभ भरपूर मिलेगा जिससे नगर क्षेत्र के साथ-साथ नगर निगम में शामिल ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को सेवा के माध्यम से आर्थिक मदद भी मिलेगी।