बरेली : सिपाही को पशुधन मंत्री को अपशब्द बोलना पड़ा महंगा, सस्पेंड

भास्कर ब्यूरो
सिरौली-बरेली। बीते सोमवार को सिरौली नगर के मुख्य अड्डे पर भाजपा कार्यकर्ता अनुराग पांडे के साथ तीखी नोकझोंक और पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को अपशब्द कहने वाले सिपाही रोबिन सिंह को मंगलवार को सस्पेंड कर दिया गया। जहां उक्त सिपाही पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

बता दें कि भाजपा कार्यकर्ता अनुराग पांडे सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी करके ठेले पर मूंग की दाल खा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आई डायल 112 ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जब भाजपा कार्यकर्ता ने टक्कर मारने का विरोध किया तो सिपाही रोबिन सिंह ने उनके साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया। जब भाजपा कार्यकर्ता ने अपना परिचय दिया तो सिपाही द्वारा कहा गया कि तेरे जैसे बहुत देखे हैं मैं किसी से नहीं डरता। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

खबर प्रकाशित होने के बाद बरेली पुलिस द्वारा रोबिन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। अनुराग पांडे ने बताया कि एक भाजपा कार्यकर्ता से सिपाही द्वारा अभद्रता की गई है तो आम जनता से क्या व्यवहार होता होगा। पूरे मामले में भाजपाइयों में एक उबाल सा आ गया। फिलहाल बरेली पुलिस द्वारा उक्त सिपाही को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें