बहराइच : पानी मे तैरता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बहराइच। जरवलरोड रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर दो के पीछे पानी में गुरुवार को एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लखनऊ बहराइच मार्ग पर जरवल रोड रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर दो के पीछे गुरुवार को शव पड़ा मिला।

आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने पुलिस टीम को मौके पर भेजा। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट केरल के समुद्र में अचानकर जलने लगा मालवाहक जहाज