भास्कर ब्यूरो
फ़तेहपुर । गस्त के दौरान गाजीपुर थाने के उपनिरीक्षक वीरेंद्र प्रसाद ने मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर एक नफ़र वारन्टी अभियुक्ता रामादेवी पुत्री सियाराम निवासिनी ग्राम शाखा थाना गाजीपुर को गिरफ्तार किया है जो स्थानीय थाने से धारा 324 के एक मामले में वांछित थीं जिनके खिलाफ अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया था।
इसी प्रकार हुसैनगंज थाने के उपनिरीक्षक जयकुमार सिंह ने मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर गस्त के दौरान दो नफ़र वारंटियों रामरतन लोधी पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम बहबलपुर व राजेश पुत्र स्व० रामगुलाम निवासी भिटौरा थाना हुसैनगंज को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तो में रामरतन लोधी स्थानीय थाने से एनडीपीएस ऐक्ट के तहत वांछित था जबकि राजेश महिला से जबरन छेड़छाड़, मारपीट गालीगलौज व जानमाल की धमकी मामले में वांछित था जिनके खिलाफ अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तो को पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।