फ़तेहपुर : विक्रम पलटने से आधा दर्जन लोग घायल, चालक फरार

भास्कर ब्यूरो

खागा, फ़तेहपुर । कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोचनपुर गाँव के पास अनियंत्रित विक्रम पलटने से विक्रम सवार दो महिलाओं व एक बच्चे समेत लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार किशनपुर कस्बे से सवारियां भरकर एक विक्रम बुधवार देर शाम खागा नगर की ओर जा रहा था। तभी जैसे ही विक्रम कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोचनपुर गाँव के पास पहुँचा अनियंत्रित होकर खंती में पलट गया। फलस्वरूप विक्रम सवार दो महिलाओं व एक अबोध बच्चे समेत लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये।

घायलों की चीख पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से 108 एम्बुलेंस की सहायता से आनन फानन इलाज के लिए नजदीक के हरदों अस्पताल भेजवाया। जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मामूली रूप से घायल लोगो को मरहम पट्टी करने के बाद घर भेज दिया।

जबकि गम्भीर रूप से घायल दोनों महिलाओ व बच्चे की नाजुक हालत को देखकर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। जहाँ समाचार लिखे जाने तक उपचार के दौरान सभी घायलों की हालत पहले से बेहतर बताई गई है। विक्रम चालक मौके से फरार हो गया।

हालांकि समाचार लिखे जाने तक घायलों व फरार विक्रम चालक का नाम पता नहीं मालूम हो सका। हादसे की वजह प्रत्यक्षदर्शियों ने विक्रम चालक का नशे में धुत्त होना बताया है। पुलिस फरार विक्रम चालक की तलाश में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले