तेलंगाना : महिला तहसीलदार को ऑफिस में घुसकर सरफिरे ने पेट्रोल डालकर जलाया जिंदा

तेलंगाना  के रंगारेड्डी  जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला तहसीलदार  को जिंदा जला दिया गया है। पुलिस के बयान के मुताबिक सोमवार दोपहर एक शख्‍स तहसीलदार के ऑफिस में आया और उसने तहसीलदार विजया पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्‍त तहसीलदार अपने कमरे में अकेली थीं. आग लगने के बाद महिला अधिकारी चिल्‍लाते हुए कमरे से बाहर आई.

वहां मौजूद कर्मचारी उसकी जान बचाने की कोशिश करने लगे. हालांकि ज्‍यादा झुलस जाने के बाद अधिकारी की जान बचाने में सफल नहीं हो गए और मौके पर ही महिला की मौत हो गई. महिला तहसीलदार को बचाने की कोशिश कर रहे दो शख्‍स भी गंभीर रूप से झुलस गया है. आरोपी की पहचान पुलिस ने गौरेली गांव निवासी सुरेश के रूप में की है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बता दे तहसीलदार विजया को बचाने की कोशिश में दो व्यक्ति भी झुलस गए, जिनमें एक की हालत गंभीर है. दूसरे की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है. लोगों ने किसी तरह आग को काबू कर तीनों को आनन-फानन में उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकिस्तकों ने विजया को मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना में झुलसे दो अन्य का उपचार चल रहा है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक