कानपुर : दो युवकों ने की आत्महत्या, इलाके में फैली सनसनी

कानपुर । घाटमपुर में सजेती में दो अलग अलग गावो में युवकों ने रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनो ने युवक के शव को लटकते देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

सजेती कस्बा निवासी स्व रमेश कुरील का 25 वर्षीय बेटा बीरू मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। शुक्रवार को बीरू के कस्बे में स्थित घर पर रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। परिजनो ने युवक का शव लटकाता देखा तो पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। दूसरी घटना थाना क्षेत्र के बिलगाव की है।

परिजनो की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी

यहां पर गांव निवासी मनोज संख्वार का बेटा मनीष ने गांव के किनारे स्थित नीम के पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। आसपास खेत में काम कर रहे किसानों ने युवक का शव लटकते देखा तो परिजनो और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घुटना की जांच कर रही है। सजेती थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया की घटना की जांच की जा रही है। दोनो युवकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट