भास्कर ब्यूरो
अमौली, फ़तेहपुर । क्षेत्र की कानून एवं पुलिसिंग ब्यवस्था की मजबूती की सत्यता को परखने व कानून एवं पुलिसिंग ब्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाए जाने के लिए शुक्रवार को एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने भारी पुलिस फोर्स के साथ पूरे नगरीय क्षेत्र में पैदल भृमण कर लोगो खासकर महिलाओं व ब्यापारियों, बुज़ुर्गजनों को पुलिसिया सुरक्षा का एहसास दिलाया। इस दौरान एएसपी श्री मिश्रा ने नगरीय ब्यापारियों से रूबरू होकर उनसे उनकी समस्याओं के बावत विस्तृत जानकारी हासिल कर समस्याओं के निस्तारण के दिशा निर्देश मातहत पुलिस कर्मियों को दिये।
इसके साथ ही नगरीय ब्यापारियों को ऑपरेशन दृष्टि की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए सुरक्षा के लिहाज से अपने अपने प्रतिष्ठानों व घरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने के लिए भी प्रेरित करने व सड़क अथवा फुटपाथ मार्गो पर किसी प्रकार का अतिक्रमण कर यातायात ब्यवस्था को बाधित न करने की नसीहतें दी। अन्यथा की दशा में जुर्माना व विधिक कार्यवाही करने के लिए भी चेताया।
साथ ही उन्होंने क्षेत्र के अराजक व असामाजिक तत्वों को किसी प्रकार की अफवाह अथवा अराजकता फैला शांति एवं कानून ब्यवस्था को भंग करने या फिर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार के दौरान आपसी सौहार्द को बिगाड़ साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने का प्रयास करने की दशा में सख्त विधिक एवं दंडात्मक कार्यवाही के लिए भी चेताया।
थाना प्रभारी को रात्रि गस्त बढ़ाए जाने के दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर एएसपी विजय शंकर मिश्रा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार, चौकी इंचार्ज संंदीप तिवारी व थाने में तैनात समस्त महिला व पुरुष पुलिस कर्मी मौजूद रहे।