फतेहपुर : 25 हजार का ईनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, मवेशी चोरी मामले में चल रहा था वांछित

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । राधानगर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक 25 हजार के ईनामिया बदमाश को गिरफ्तार किया है जो मवेशी चोरी के मामले में वांछित चल रहा था। एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि राधानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भैंस चोरी की घटना में साजन बाल्मीकि निवासी नई बस्ती राधानगर, शाकिर निवासी फरीदपुर उसरैना थाना थरियांव हाल पता नई बस्ती राधानगर, फिरोज खान निवासी सिमौर रोड गाजीपुर हाल पता नई बस्ती राधानगर व राहुल पासवान निवासी अमौरा थाना मलवां हाल पता नई बस्ती राधानगर के नाम प्रकाश में आये थे। जिसमें तीन लोगों को हिरासत में लेकर न्यायालय भेज दिया गया था।

अभियुक्त राहुल पासवान फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। एसपी ने वांछित अभियुक्त पर पच्चीस हजार रूपये का इनाम भी घोषित कर दिया था। एएसपी ने बताया कि राधानगर थाना पुलिस सोमवार की रात गश्त कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर जखनी अंडर पास के निकट जैसे ही पुलिस टीम पहुंची तो वहां छिपे वांछित अभियुक्त राहुल पासवान ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने घेराबंदी करके उसे दबोच लिया। उसके पास से तमंचा, कारतूस व खोखा भी बरामद हुआ है। एएसपी ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का अंतर्जनपदीय पशु चोर है। उसके खिलाफ जनपद सहित अन्य जनपदों में अपराधिक अभियोग दर्ज हैं।

पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में राधानगर थाने के प्रभारी निरीक्षक राज किशोर, उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार यादव, हेड कांस्टेबल विजेंद्र रत्नाकर, कांस्टेबल संदीप यादव, अंगद यादव, अविनेश कुमार, मंजीत सोनकर, राहुल यादव, महिला कांस्टेबल रूकमणि शर्मा, अभिषेक कुमार आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें