मितौली खीरी। सीएचसी मितौली में विशाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रकोष्ठ और सीएचसी के संयुक्त तत्वावधान मे किया गया। कार्यक्रम का उद्घघाटन मुख्य अतिथि धौरहरा सांसद एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा एवं कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया।
मनोचिकित्सक डॉक्टर अखिलेश शुक्ला द्वारा कार्यक्रम के शुभारंभ मे उपस्थित जन समूह और विभागीय कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के मानसिक रोगों जैसे अनिद्रा, अवसाद, बेहोशी के दौरें आना, चक्कर आना, बुद्धि का कम विकास होना, भेद भाव,पूर्व जन्मो का अभिसाप, सिर मे दर्द, माइग्रेन, चिंता, घबराहट, झाड.फूक, उपरी शक्ति का प्रभाव, तनाव प्रबंधन, सुसाइड प्रिवेंशन के बारे मे विस्तार से बताया गया एवं जागरूक किया गया। बिना किसी झिझक के टीम के सामने आकर इलाज कराने और समाज मे व्याप्त भ्रांति को समाप्त करने के लिए प्रेरित किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम मे शिविर मे चिन्हित किये गये मानसिक विकारों से पीड़ित मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण कर दवा वितरित की गई। साथ ही पुराने मरीजों का फालोअप कर परामर्श दिया गया। साईक्रेटिक सोशल वर्कर अतुल कुमार पाण्डेय द्वारा चिन्हित किये गये मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को नियमित आने व ईलाज का परामर्श दिया गया। साथ ही सीएचसी केंद्र पर प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को आने का सलाह दिया गया। शिविर मे 400 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया और 90 मानसिक मंदित बीमार व्यक्तियों का मानसिक परीक्षण करते हुए दवा साईक्रेटिक नर्स विवेक कुमार मित्तल द्वारा प्रदान की गई।
स्तुति कक्क्ड़ नैदानिक मनोवैज्ञानिक द्वारा 15 मरीजों का मानसिक परीक्षण किया गया और बुद्धिमत्ता की जाँच की गई। एन सी डी काउंसलर राघवेंद्र प्रताप सिंह और अमृता शुक्ला द्वारा 56 मरीजों की ब्लड शुगर और बी पी की जाँच की गई। शिविर मे सीएचसी अधीक्षक डॉ देवेंद्र सिंह एवं डॉक्टर शोएब, डॉक्टर रेनू, डॉक्टर विपनेश, डॉक्टर के के भार्गव, डॉक्टर शिप्रा, डॉक्टर अखिलेश खरे, डॉक्टर राजेश बीपीएम तैय्यब सिद्दीकी एवं अन्य पैरामेडिकल स्टॉफ उपस्थित रहा।