हरियाणा के इन 10 शहरों में बारिश का अलर्ट, हल्की से मध्यम बारिश के आसार; तेज हवाएं भी चलेंगी

मौसम विभाग ने हरियाणा के 10 शहरों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं। इन शहरों में राडौर, अंबाला, बराडा , जगाधरी, नारायणगढ़, पंचकूला, थानेसर,शाहाबाद, कालका, छछरौली में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज हवाओं के चलने से रात के न्यूनतम तापमान में कमी देखने को मिलेगी।

वहीं, पंचकूला में 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश हुई है, यहां 9MM बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा पानीपत में 3, गुरुग्राम और सोनीपत में 1.5 MM बारिश हुई है।

हरियाणा में बीते कई दिनों से मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई थी, लेकिन एक बार फिर से अब मौसम का मिजाज बदल गया है। रात को पानीपत समेत अन्य जगह बारिश भी हुई। वहीं मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 13 सितंबर से एक बार फिर बारिश में तेजी आने की संभावना है।

इस सप्ताह 0.8 MM बारिश
पूरे राज्य में इस सप्ताह महज 0.8 MM बारिश हुई, जो इस अवधि के सामान्य बारिश स्तर 28.5 MM की तुलना में 97 प्रतिशत की भारी गिरावट है। वहीं, मानसून सीजन के तहत एक जून से सात सितंबर तक राज्य में 378.8 MM बारिश हुई, जो इस अवधि के सामान्य वर्षा स्तर 382 MM की तुलना में लगभग एक प्रतिशत कम है।

18 जिलों में बने सूखे जैसे हालात
सितंबर के पहले सप्ताह राज्य के 18 जिलों में लगभग सूखे की स्थिति देखी गई। कुरुक्षेत्र, मेवात, पलवल व यमुनानगर को छोड़ दें तो राज्य के अन्य सभी जिलों में इस अवधि के सामान्य बारिश के स्तर में पूरे सौ प्रतिशत की गिरावट देखी गई। जबकि कुरुक्षेत्र में लगभग 97 प्रतिशत, मेवात में 70 प्रतिशत, पलवल में 95 प्रतिशत और यमुनानगर में 90 प्रतिशत गिरावट आई।

मानसून सीजन में 1% कम बारिश
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार हरियाणा में सितंबर का पहला सप्ताह बारिश की गतिविधियों के लिहाज से सूखा रहा। मौसम विज्ञान केंद्र की साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार 1 से 7 सितंबर की अवधि में राज्य के बारिश के स्तर में भारी कमी दर्ज की गई। पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है। जबकि अधिकतम तापमान सामान्य श्रेणी में आंका गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें