कोलंबो : विराट कोहली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 13,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अपने आदर्श खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. वह वनडे में 13,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पांचवें और भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
13000 ODI runs and counting for 👑 Kohli
— BCCI (@BCCI) September 11, 2023
He also brings up his 47th ODI CENTURY 👏👏#TeamIndia pic.twitter.com/ePKxTWUTzn
तेंदुलकर पाकिस्तान के खिलाफ ही रावलपिंडी में 16 मार्च 2004 को इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे. उन्होंने 330 मैचों की 321वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की जबकि कोहली 278वें मैच की 267वीं पारी में इस मुकाम पर पहुंचे. सबसे कम पारियों में 8000 रन, 9000 रन, 10000 रन, 11000 रन और 12000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है.
Virat Kohli in ODIs 🤯
— ICC (@ICC) September 11, 2023
Fastest to 8000 runs
Fastest to 9000 runs
Fastest to 10,000 runs
Fastest to 11,000 runs
Fastest to 12,000 runs
Fastest to 13,000 runs (today)#PAKvIND | #AsiaCup2023 | More on his record 👇
इस स्टार बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच के दौरान यह विशिष्ट उपलब्धि हासिल की. उन्हें इस मैच से पहले 13000 रन पूरे करने के लिए 98 रन की दरकार थी और वह अपने करियर का 47वां शतक लगाने में सफल रहे.
Fastest to 13000 ODI runs.
— BCCI (@BCCI) September 11, 2023
Take a bow, @imVkohli 🙌🙌#TeamIndia pic.twitter.com/UOT6HsJRB2
अपने करियर का 278वां मैच खेल रहे कोहली ने सोमवार को 8 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और नाबाद 122 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान चोट से उबर कर वापसी करने वाले केएल राहुल ( नाबाद 111) के साथ तीसरे विकेट के लिए 233 रन की अटूट साझेदारी की जिससे भारत दो विकेट पर 356 रन बनाने में सफल रहा.
Another chapter added to Kohli's love affair with RPICS Colombo! 💙#AsiaCup2023 #PAKvIND pic.twitter.com/ypeWDybEUe
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 11, 2023
भारत की तरफ से कोहली से पहले तेंदुलकर ने वनडे में 13,000 रन पूरे किए थे. तेंदुलकर 18,426 रन बनाकर इस प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर काबिज हैं.
💯 NUMBER 4️⃣7️⃣
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 11, 2023
King @imVkohli, take a bow! 🙌😍
Legendary knock by the modern day great. #Pakistan truly gets the best out of the King!
Tune-in to #AsiaCupOnStar, LIVE NOW on Star Sports Network#INDvPAK #Cricket pic.twitter.com/7BfKckU1AO
तेंदुलकर और कोहली के अलावा श्रीलंका के कुमार संगकारा (14,234) और सनथ जयसूर्या (13,430) तथा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (13,704) ने वनडे में 13000 से अधिक रन बनाए हैं.
श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में 18 अगस्त 2008 को वनडे में पदार्पण करने वाले कोहली ने इस प्रारूप में अभी तक 278 मैच की 267 पारियों में 57.26 की औसत से 13,024 रन बनाए हैं जिसमें 47 शतक और 65 अर्धशतक शामिल हैं.
Milestone for Virat Kohli today.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 11, 2023
•77th Int'l Hundreds.
•47th ODI Hundreds.
•5th Hundred in 2023.
•4th consecutive 100s at Colombo.
•13,000 ODI runs.
•14,000 runs at No.3 in Int'l.
•1000 runs in 2023.
•Most Int'l Hundreds in 2023.
•40 ODI Hundreds at No.3.
– The GOAT. pic.twitter.com/xRYyMWUjTc
कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक 2503 रन बनाए हैं. उसके बाद वेस्टइंडीज (2261) और ऑस्ट्रेलिया (2172) का नंबर आता है. वह सात कैलेंडर वर्ष में 1,000 से अधिक रन बनाने में कामयाब रहे हैं.
What a way to gear up for the upcoming #CWC23 🙌#AsiaCup2023 | #PAKvIND | https://t.co/qQxbB3eqQW pic.twitter.com/MKcBCtJwzo
— ICC (@ICC) September 11, 2023
कोहली ने अपने 13000 रन में से 5,447 रन घरेलू धरती पर, 5,333 रन विरोधी टीम के मैदानों पर और 2244 रन तटस्थ स्थलों पर बनाए हैं. उन्होंने इंग्लैंड में 1,349 और ऑस्ट्रेलिया में 1,327 रन बनाए हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने श्रीलंका में वनडे में 1,000 से अधिक रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी बनाया.