पीलीभीत : गाँव में विकास कार्य न होने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पीलीभीत। बिलसंडा गाँव में फैली गंदगी व गाँव में कोई भी विकास कार्य न होने को लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मीरपुर हररायपुर के गाँव दियूरिया खुर्द के ग्रामीणों ने सोमवार को ब्लॉक पहुंचकर बीडीओ को एक शिकायती पत्र दिया , गांव वालों ने बताया कि उनके गाँव में चारो ओर गन्दगी फैली हुई है, रास्तों में कीचड़ भरा हुआ है, पूरे गाँव में बीमारियों का प्रकोप फैला हुआ है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि सफाई कर्मी और ग्राम प्रधान इसकी और कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

गांव के लोगों ने बीडीओ को प्रार्थना पत्र देकर की शिकायत

वहीं गाँव के लोगों ने पत्र में कहा है कि गाँव में कोई भी खडंजा नाली भी नहीं है न ही गाँव में कोई विकास कार्य करवाया गया है। ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी अमित शुक्ला को पत्र देते हुए समस्या का समाधान करवाने की मांग की है। शिकायती पत्र देने वालों में प्रदीप कुमार, अमित कुमार, शेर सिंह, रमेश, अरुन, सुशील, रामनाथ, राम सिंह समेत कई लोगों के हस्ताक्षर हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें