दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । गाजीपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गाँव में संविदा लाइन मैन बिजली के पोल पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहा था। उसी समय बिजली की सप्लाई चालू हो गई जिससे वह करन्ट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया। आनन फानन उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टर ने हालत गम्भीर देख उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। गाजीपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गाँव निवासी राम नारायन सिंह यादव का 33 वर्षीय पुत्र सुचेन्द्र कुमार यादव चुरियानी पावर हाउस में संविदा लाइन मैन के पद पर तैनात था।
पूर्व में भी विभागीय लापरवाही से हो चुकी हैं कई मौते
वह सोनवर्षा गांव निवासी जय सिंह के कहने पर शटडाउन लेकर बिजली के पोल पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहा था। उसी समय बिजली की सप्लाई अचानक चालू हो गई जिससे वह करन्ट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया। तुरन्त उसको इलाज के लिए गाजीपुर सीएचसी पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने हालत गम्भीर देख उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जाँच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने विभाग के कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सम्बन्धित कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए थाने में प्रार्थना पत्र दिया है।