
फराह खान के डायरेक्शन में बनी ‘ओम शांति ओम’ साल 2007 की सबसे सफल फिल्म थी। बॉक्स ऑफिस पर टोटल 150 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके यह उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी।
फिल्म के अलावा इसके एक गाने ‘दीवानगी-दीवानगी’ ने भी खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी। वजह थी कि इस गाने में बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों ने स्पेशल अपीयरेंस दिया था।
एक इंटरव्यू में फराह ने बताया कि वो इस गाने में अमिताभ बच्चन और आमिर खान को भी शामिल करना चाहती थीं पर ऐसा हो नहीं पाया।
बेटे अभिषेक की शादी के चलते नहीं आ पाए अमिताभ

एक शो में फराह ने बताया कि आमिर इस गाने में क्यों शामिल नहीं हो पाए। फराह बोलीं, ‘हमने कई सारे सितारों को बुलाया था जिनमें से कुछ आए और कुछ नहीं। अमित जी इसलिए नहीं आ पाए क्योंकि उसी हफ्ते ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी थी। आमिर खान मुझे काफी वक्त तक टालते रहे और फिर अंत में उन्होंने बहुत ही फनी रीजन देते हुए आने से इंकार कर दिया।
‘तारे जमीन पर’ की एडिटिंग में बिजी थे आमिर
फराह ने आगे कहा, ‘आमिर ने मुझे कहा कि वो ‘तारे जमीन पर’ की एडिटिंग कर रहे हैं। इस पर मैंने कहा कि मुझे सिर्फ दो घंटे का वक्त दे दीजिए। इस पर आमिर ने जवाब दिया कि फराह अगर मैंने दो घंटे के लिए एडिटिंग छोड़ी तो मेरी फिल्म छह महीनों के लिए डिले हो जाएगी।
इसके बाद मैंने ही उनसे कह दिया कि रहने दीजिाए आप मत आइए। बाद में जब मैंने उनसे असल वजह पूछी तो उन्होंने कि वो आना नहीं चाहते।’
9 मिनट के गाने में शामिल हुए थे 30 सेलेब्स
बात करें फिल्म के गाने ‘दीवानगी-दीवानगी’ की तो इसमें कुल 30 सेलेब्स ने गेस्ट अपीयरेंस दिया था। 9 मिनट के इस गाने में जीतेंद्र, धर्मेंद्र और रेखा से लेकर गोविंदा, काजोल और सलमान खान जैसे सेलेब्स नजर आए थे।
इस गाने को शान, उदित नारायण, श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान और राहुल सक्सेना जैसे सिंगर्स ने अपनी आवाज दी थी। लिरिक्स जावेद अख्तर ने लिखे थे और म्यूजिक विशाल-शेखर ने दिया था।