
कानपुर। कर्नलगंज में रेडीमेड कपड़ा कारोबारी राइडर गारमेंट्स पर सेल्स टैक्स ने छापेमारी की। सुरक्षा कर्मियों के साथ अचानक सेल्स टैक्स की टीम ने कारोबारी के दुकान और गोदाम में एक साथ छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक लाखों रुपए को खेल सामने आ सकता है।
सेल्स टैक्स टीम ने छापेमारी करते ही सभी के मोबाइल जब्त करा लिए। टीम ने माल के साथ ही बिल और अन्य फाइलों को भी खंगालना शुरू किया। बिल के मुताबिक माल की अधिकता मिली है। हालांकि अभी बीते 1 घंटे से जांच जारी है। सुरक्षा कर्मियों ने किसी भी कर्मचारी के बाहर निकलने पर रोक लगा दी है।
कारोबारियों में मचा हड़कंप
दिवाली त्योहार के पहले कपड़ा कारोबारी पर हुई छापेमारी से अन्य कपड़ा कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया। ज्यादातर कारोबारी अंडरग्राउंड हो गए हैं। हालांकि त्योहारों को देखते हुए कपड़ा कारोबारियों ने बड़ी मात्रा में करोड़ों रुपए का माल मंगाया है और दूसरे जिलों को भेज भी रहे हैं।