
शामली जनपद में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहित महिला की मौत हो गई है. जिसकी सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया और आनन फानन में एसपी शामली अभिषेक झा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए मृतक महिला के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है…और महिला की मौत के पीछे की वजह जानने में जुट गई है ।
दरअसल मामला कांधला थाना क्षेत्र के मोहल्ला शेखजादगान का है. जहां पर एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है.. मृतक महिला का नाम सुदेश बताया जा रहा है, जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष है. मृतक विवाहिता के ससुराल पक्ष का कहना है कि सुदेश छत पर कपड़े सुखाने के लिए गई थी, जहां पर हमलावर बंदरों ने सुदेश पर हमला कर दिया। उन्ही से बचते-बचाते सुदेश सीडीयो से नीचे गिर गई. जिस कारण से सुदेश की मौत हो गई है…महिला की मौत की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है, और आनन फानन में एसपी अभिषेक झा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे और म्रतक महिला के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की वैधानिक कार्यवाही शुरु कर दी है, एसपी शामली ने पुलिस को मामले की गहनता से जाँच के निर्देश दिए है, फिलहाल पुलिस महिला की मौत के पीछे का रहस्य जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर महिला की मौत किन कारणों से हुई है ।











