फतेहपुर : साइबर सेल ने वापस कराई ठगी की 71985 रुपये की नगदी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । मंगलवार को साइबर सेल की टीम ने आये दिन साइबर ठगी की घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर ठगी का शिकार हुई एक महिला के खाते से साइबर ठगों द्वारा निकाली गई 71985 रुपये की नगदी को वापस करवा दिया।

जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली व शहर क्षेत्र के मसवानी मुहल्ले निवासिनी अंकिता पाल ने कोतवाली पुलिस को दिये गए लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से अज्ञात साइबर ठगों द्वारा जालसाजी के माध्य्म से उसकी बैंक डिटेल्स प्राप्त कर बैंक खाते से 71985 रुपये की नगदी निकाले जाने की जानकारी दी थी। पीड़िता ने पुलिस से मामले पर कार्यवाही किये जाने की गुजारिश की थी। पुलिस ने पीड़िता के मामले को जिला साइबर टीम के पास ट्रांसफर किया था।

टीम ने अथक प्रयास व जांच पड़ताल के बाद पीड़िता के खाते से साइबर ठगों द्वारा उड़ाई गई 71985 रुपये की नगदी वापस करवा दिया। खोई हुई रकम को वापस पाकर भुक्तभोगी महिला के मुरझाए हुए चेहरे में एक बार पुनः मुस्कान लौट आई। जिसने एसपी उदय शंकर सिंह समेत उनकी पूरी पुलिस टीम का आभार ब्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यवाही टीम में साइबर सेल टीम प्रभारी निरीक्षक कमर खान, भईया लाल आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें