पीलीभीत : प्रशासन की लापरवाही के चलते नालों की नहीं हो रही है सफाई, सड़कों पर भरा गंदा पानी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

न्यूरिया-पीलीभीत। कस्बे में नालों की तली झाड़ सफाई न होने से सड़कों पर गंदा पानी भर रहा है, नालें 15 जून से पहले साफ हो जाने चाहिए थे लेकिन नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही के कारण आज तक साफ नहीं हो पाए हैं। न्यूरिया कस्बे में 25 नालें पक्के हैं और 3 नालें कच्चे है पानी का निकास कहीं नहीं है। पानी न निकास बाहर न होने के कारण उल्टा पानी कस्बे में आता है जो कस्बे की सबसे बड़ी समस्या है और नव निर्वाचित चेयरमैन साहिबा के लिए चुनौती भी है। एक तरफ आने वाले मुस्लिमों के लिए सबसे बड़े त्योहार बारा रबीउल अव्वल माह की शुरुआत हो गई है। जिसमे कस्बे में जुलूसे मोहम्मदी निकलना है और कस्बे की सड़कों पर गंदा पानी भरा हुआ है।

सफाई न होने से कस्बे में फैल रहे संक्रामक रोग

सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हैं। कस्बे की मस्जिद-मदरसे व धर्म शाला और मन्दिर के आस पास अच्छी तरह से साफ सफाई होनी चाहिए थी, लेकिन जन्म अष्टमी राम नवमी का जुलूस भी भीषण गंदगी में निकाला गया। उधर माहे रबी उल अव्वल की शुरुआत हो गई है। ऐसे समय में कस्बे की साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए थी, लेकिन नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही के चलते साफ सफाई व्यवस्था लड़खड़ाई हुई है। साफ-सफाई व्यवस्था का इंतजाम करना नगर पंचायत बोर्ड का काम था चाहे वह चेयरमैन साहिबा हो या वार्ड सभासद। कस्बे को गंदगी से निजात दिलाना में जिम्मेदार फेल होते दिखाई दे रहे है।

इंसेट बयान- हरिपाल गंगवार ईओ

नालों की सफाई का ठेका नहीं हो पाया है जिसके कारण नगर पंचायत के ठेका दैनिक लेवर से सफाई करवाई गई थी। कस्बे में सफाई व्यवस्था को ठीक कराया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें