लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी नगर के बरा रोड पर बगरेठी निवासी नरेंद्र सिंह के मकान में किराए पर रह रहे बेसिक शिक्षा विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने गले में दुपट्टे का फंदा डालकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी ने बताया उसके पति नशे के आदी थे जिसको लेकर एक दिन पहले कुछ बात को लेकर उससे कहासुनी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि इससे क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या कर ली है। शव पोस्टमार्टम को भेज कर पुलिस जांच में जुटी है।
गांव मगदापुर निवासी रमन शुक्ला उम्र लगभग 34 वर्ष मृतक आश्रित कोटे से एक परिषदीय विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। वह नगर के बरा रोड पर किराए के मकान में परिवार साथ रह रहा था। कल सुबह रमन ने कमरे में दुपट्टे का फंदा गले में कस लिया और पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। परिवार के लोग बताते हैं कि रमन नशे का काफी आदी था। जिसको लेकर पति-पत्नी में अक्सर झगड़े हुआ करते थे जिस समय रमन ने फांसी लगाईं उस समय पत्नी रोली दूसरे कमरे में पूजा कर रही थी।
रमन की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी की सूचना पर मौके पर पहुंचे निरीक्षक अंबर सिंह ने शव को नीचे उतर कर देखा जो मृत मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक रमन शुक्ला अपने पीछे पत्नी और दो नाबालिक बच्चों पुत्र अभिनंदन(9) और पुत्री(4) को रोते बिलखते छोड़ गया है।