सीतापुर : जल भराव क्षेत्र में बना दिए गए सरकारी भवन

सीतापुर। सांडा सकरन ब्लॉक मुख्यालय से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत किरतापुर यहां पर डामरीकृत सड़क के किनारे खाली पड़ी सरकारी जमीन पर सामुदायिक शौचालय, डॉ भीमराव अंबेडकर सामुदायिक भवन और उसी के पास में स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं हेल्थ वेलनेस सेंटर आदि भवनों का निर्माण कराया गया है। यह सभी भवन काफी निचली जमीन पर बनाए गए हैं। जबकि यह पूरा क्षेत्र की किवानी नदी के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में आता है।

पूर्व से ही काफी निचले स्तर पर थी जमीन

ग्रामीण संतोष कुमार, विनोद कुमार, राजाराम, रामकुमार, महेश, राकेश, नरेश, सोहन लाल, रामपाल, राजेश, रामचंद्र, दिनेश, नत्थाराम आदि का कहना है कि ग्रामीणों के बहुद्देशीय लाभ के लिए बनाए गए यह सभी महत्वपूर्ण भवन यदि मिट्टी पटाई करके कम से कम सड़क के लेवल से बनवाए गए होते तो आज केवल 2 दिन की बारिश में ही जल भराव से प्रभावित ना हुए होते जबकि नदी में अभी बाढ़ नहीं आई है।

नदी में बाढ़ आने पर तो यहां की मुख्य डामरीकृत सड़क भी पानी में डूब जाती है। सामुदायिक भवन और स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण पिछले एक वर्ष के दौरान में किया गया है जो अभी तक संचालित भी नहीं हो पाए हैं। पंचायत सचिव शिवेंद्र प्रताप से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह सभी भवन उनके कार्यकाल में नहीं बनवाए गए हैं। वहीं स्वास्थ्य उप केंद्र एवं वेलनेस सेंटर के निर्माण को लेकर प्रभारी चिकित्साधिकारी सांडा डॉ मनोज कुमार देशमणि ने बताया कि यह एक एजेंसी के द्वारा बनवाए गए थे यदि निर्माण कार्य में कोई कमी रखी गई है तो इसकी जांच करा कर जरूरी कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें