बहराइच : पुलिस ने तीन नफर अभियुक्तों को भेजा कोर्ट

बहराइच। तहसील महसी क्षेत्र के थाना बौंडी में लगातार अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध धड़ पकड़ में बौंडी थाना प्रभारी अंजनी कुमार राय के कुशल नेतृत्व में नसीम उर्फ भुर्री पुत्र नसीर उम्र 50 वर्ष, फिरोज पुत्र फौजदार निवासी रामगढ़ी उम्र 34 वर्ष।

वहीं मैसर पुत्र हनीफ उम्र 32 वर्ष निवासी कंदौसा को अवैध असलहा दो अदद तमंचा 12 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस, एक अदद चाकू सहित मादक पदार्थ चरस 3.355 किलोग्राम के साथ पट्टी नहर के पास सुबह करीब 4 बजकर 50 मिनट पर गिरफ्तार करके संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुए अभियुक्त गणों को न्यायालय बहराइच रवाना किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें