
पाकिस्तान में पिछले एक साल से भी ज़्यादा समय से राजनीतिक उथल-पुथल चल रही है। पिछले साल अप्रैल में इमरान खान की पीएम पद से छुट्टी होने के कुछ समय बाद शहबाज़ शरीफ को देश का पीएम बनाया गया। पिछले साल पाकिस्तान की सरकार का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही शहबाज़ ने संसद भंग करते हुए इस्तीफा दे दिया। इस समय अनवर उल हक़ काकर पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम हैं। हालांकि इन सब के बावजूद पाकिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल अभी थमी नहीं है। इस राजनीतिक उथल-पुथल को थामने का एक ही रास्ता है और वो है चुनाव। पिछले एक साल से भी ज़्यादा समय से पाकिस्तान में चुनाव की मांग चल रही है और आज चुनावी तारीख का ऐलान भी हो गया है।
President Dr @ArifAlvi wrote a letter to the Election Commission of Pakistan and proposed November 6 as the date for elections.
— PTI (@PTIofficial) September 13, 2023
“in terms of Article 48(5) the general election to the National Assembly should be held by the 89th day of the date of dissolution of the National… pic.twitter.com/0Xd0E4xBCp
किस दिन होंगे पाकिस्तान में चुनाव?
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने आज देश में अगले चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान में इसी साल 6 नवंबर को चुनाव होंगे। इसके लिए अल्वी ने पाकिस्तान के चुनाव आयोग को पत्र भी लिख दिया है। ऐसे में पाकिस्तान में सियासी जंग की तारीख का ऐलान हो गया है और राजनीतिक बिसात भी बिछ गई है।















