रोहित के पास धोनी के दो रिकार्ड तोड़ने का अवसर, एशिया कप है सुनहरा अवसर!

कोलंबो (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा आने वाले दिनों में पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के दो बड़े रिकार्ड तोड़ सकते हैं। इसके अलावा उनके पास नंबर एक कप्तान बनने का भी अच्छा अवसर है। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में पहुंच गयी हैं।

ऐसे में रोहित यदि टूर्नामेंट के अगले दोनों मैच जीतने में सफल रहे, तो एकदिवसीय एशिया कप में 10 मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। अभी यह रिकॉर्ड धोनी के नाम है। उन्होंने बतौर कप्तान सबसे अधिक 9 मैच जीते हैं। भारत ने अब तक 6 बार वनडे एशिया कप का खिताब जीता है। धोनी और रोहित ने एक-एक बार टीम को चैंपियन बनाया है। वहीं इस बार यदि भारतीय टीम जीतती है तो वह धोनी को पीछे छोड़ देंगे। टीम इंडिया यदि 15 सितंबर को बांग्लदेश और उसके बाद फाइनल खेलेगी जिसमें जीत के साथ ही रोहित रिकार्ड बना देंगे। रोहित कप्तान के तौर पर एकदिवसीय एशिया कप में अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारे हैं और एक ट्रॉफी भी जीती हैं।

रोहित ने एकदिवसीय एशिया कप में अब तक 9 मैच में कप्तानी की है और 8 में जीत हासिल की है। एक मैच का परिणाम नहीं आया।

इस दौरान भारतीय टीम ने 5 देशों हॉन्गकॉन्ग, बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मैच खेला पर कोई भी टीम रोहित की टीम को हरा नहीं पायी। भारतीय टीम अगर 15 सितंबर को बांग्लदेश को हराने के बाद एशिया कप का खिताब जीतन में सफल रही, तो रोहित के नाम दो बड़े रिकॉर्ड हो जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें