दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। बीसलपुर रोड पर अधिकारियों की लापरवाही बाइक सवार के लिए मौत का सबब बन गई। पिछले कई माह से पीलीभीत -बीसलपुर मार्ग का चौड़ीकरण हो रहा है। जगह-जगह गहरे गढ्डे खोदे गए है। बीती रात इन्हीं गढ्डों में गिरकर एक बाइक सवार की जान चली गई। शहर से सटे ग्राम रूपपुर कमालू के पास सूर्य मील के सामने लिपुलेख भिंड राजमार्ग का चौड़ीकरण होने का काम चल रहा है, जिसमे पुलिया का जगह जगह निर्माण हो रहा है। सूर्य मील के सामने भी एक पुलिया का निर्माण हो रहा था। बुधवार की सुबह टहलने वालों राहगीरों ने देखा उस पुलिया के गड्डे में एक युवक का आधा हिस्सा पानी में और आधा पानी के ऊपर औंधे मुंह पड़ा है।
बीसलपुर रोड का हो रहा चौड़ीकरण, हादसे से मचा हड़कम्प
वही उसके आंखों के ऊपर गंभीर चोट दिखाई दी। देखते ही देखते बात आग की तरह क्षेत्र में फैली और लोगों का तांता लग गया। समाजसेवी लक्की गंगवार ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना देकर हादसे की बात बताई। आसाम चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरने के बाद पीएम हाउस भेज दिया है।
मृतक युवक नौगमा पकड़िया का निवासी था। ब्रज मोहन (36) पुत्र गोकुल प्रसाद के नाम की पुष्टि हुई है। हादसे का मुख्य कारण हाइवे चौड़ीकरण करने दौरान ठेकेदार निर्माण कार्य करने के बाद सुरक्षा का कोई पुख्ता इंतजाम न करना है। हादसे दिन में होते रहते है और कहीं कोई युवक गिरा तो कहीं कोई गाय या भैंस गिर रही है।