लखीमपुर खीरी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोला द्वारा हुआ शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

गोला गोकर्णनाथ खीरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोला जिले इकाई द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन गोला नगर के शहनाई गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ। जिसमें 250 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ओमपाल ने कहा की शिक्षक ही ज्ञान के द्वारा विद्यार्थियों को आगे बढ़ाकर भारत को मजबूत करेंगे। देश में मातृ, पितृ व गुरुदेव ही त्रिदेव है। शिक्षक द्वारा ही समाज का निर्माण होता है जिससे देश प्रगति के सोपान पर आगे बढ़ता है।

मुख्य अतिथि ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने के साथ-साथ समय-समय पर शिक्षक विद्यार्थी सभी का सम्मान प्रतिवर्ष करती आ रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में देश में लगातार राष्ट्र एवं देशभक्ति की भावनाओं का संचार हो रहा है। देश के युवा नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे है

शिवानन्द जी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने सफलतम 75 वर्ष पूर्ण होने पर नए नए कार्यक्रम के साथ पूरे प्रदेश के सभी जिलों में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित कर रहा है। जिला प्रमुख डॉ विकास चौरसिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य इंजी.अवनीश पटेल, मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक ओमपाल, विभाग संगठन मंत्री शिवानंद पांडे, जिला संयोजक अखिल तिवारी, जिला प्रमुख विकास उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें