फतेहपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ आयुष्मान भव अभियान का उद्घाटन

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । चौडगरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज में भारत सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम ‘ आयुष्मान भव ’ अभियान का उद्घाटन ग्राम पंचायत उमरौड़ी कल्यानपुर के प्रधान ज्ञानेन्द कुमार तथा बाबूशंकर ने किया। इस कार्यक्रम में पीएचसी गोपालगंज के प्रभारी डा0 अरुण द्विवेदी ने बताया कि भारत सरकार के इस महत्वपूर्ण अभियान को अंजाम देने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए, जनसमुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के विषय में जागरूकता बढ़ाने तथा स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्त करने के लिए इस अभियान को गति देने की शुरुआत आज से प्रदेश सहित पूरे देश में की जा रही है।

इस अवसर पर डाo इमरान इदरीश, डाoजयंत, डाo जावेद, इंद्रपाल, राजेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र औंग में भी कार्यक्रम किया गया। डॉ राजन सिंह ने बताया है कि नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र औंग में भी उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया है जहां पर डाo शालिनी, गांव के सर्वेश पटेल, हैदर अजीम खां, अनिल कुमार गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें