फतेहपुर : दो नाबालिग चोरों के संग मोबाइल बरामद

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । सदर कोतवाली क्षेत्र में हुई मोबाइल चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी के मोबाइल, घटना में प्रयुक्त दो गाड़िया बरामद हुई हैं। एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि शहर के अलग अलग स्थानों में तीन मोबाइल चोरी की घटनाएं हुई थी। आरोपी सीसीटीवी में कैद हुए थे।

घटना में प्रयुक्त दो वाहन बरामद

कोतवाल एसबी सिंह, उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह, शिवकुमार यादव, दिवाकर सिंह ने बुधवार को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी के तीन मोबाइल, घटना में प्रयुक्त स्कूटी और बाइक बरामद हुई है। एसपी ने बताया कि नाबालिग अपने सहयोगी के साथ चोरी के मोबाइल बेंचने जा रहे थे तभी उन्हें पकड़ लिया गया। यह लोग शहर में घूम घूम कर मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट