सीतापुर। बिसवां कोतवाली क्षेत्र के कौवा खेड़ा गांव के आठ बच्चे ई रिक्शा से बिसवां नगर के बी एन एस डी विद्यालय में पढ़ने के लिए जा रहे थे। बिसवां नगर में जहांगीराबाद चुंगी मंशाराम बाबा गेट के निकट ई रिक्शा के सामने अचानक एक बाइक आ गई। ई-रिक्शा के पीछे बस आ रही थी। ई रिक्शा को बाइक और बस से बचाने के चक्कर में ई-रिक्शा सड़क की दायीं साइड में जाकर पलट गया। ई रिक्शा से विद्यालय जा रहे हैं ।
एक ही परिवार के तीन बच्चे मोनिका राज 13 वर्ष, अनन्या 5 वर्ष,अनामिका 8 वर्ष पुत्री अरविंद कुमार के साथ अश्वनी 5 वर्ष पुत्र नरेंद्र कुमार,आदित्य 7 वर्ष पुत्र नरेंद्र कुमार,वर्षित 8 वर्ष पुत्र वीरेंद्र कुमार, अवनीश 7 वर्ष पुत्र वीरेंद्र कुमार,कांती देवी 18 वर्ष पुत्री मनोहर लाल घायल हो गए। इनमें से वर्षित का एक हाथ और एक पैर टूट गया वहीं कांती देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। इन दोनों बच्चों को प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय को रेफर कर दिया गया है। वहीं शेष अन्य सभी बच्चों का इलाज सीएचसी बिसवां में चल रहा है।