पीलीभीत जिले को मिला 2992 कुन्टल अभिजनक गन्ना बीज

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। जिले में गन्ना किसानों को शरदकालीन गन्ना बुवाई के लिए 2992 कुन्टल अभिजनक गन्ना बीज का आवंटन मुख्यालय से किया गया। यह आवंटित बीज उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर, गन्ना शोध केंद्र सिरसा बरेली, चीनी मिल प्रक्षेत्र पीलीभीत एवं चीनी मिल प्रक्षेत्र पुवायां से मिलेगा। जिले के प्रगतिशील गन्ना किसानों के खेतो पर शरदकालीन आधार पौधशाला की स्थापना की जायेगी, डीसीओ खुशीराम भार्गव ने बताया कि शरदकालीन पौधशाला के लिए इच्छुक किसान सर्किल गन्ना पर्वेक्षक व ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक से संपर्क करंगे। अगले साल बीज वितरण पर 50 कुन्टल का अनुदान भी मिलेगा।

शरदकालीन गन्ना बुवाई के किसानों को उपलब्ध होगा अभिजनक गन्ना बीज

किसानों को अगेती गन्ना किस्मों मे कोशा 013235, को. लख.14201, को.0118, कोशा. 13232 एवं मध्य देर से पकने वाली किस्मो मे को. शा. 09232, को. शा. 014233, को. से.13452 का बीज मिलेगा। गन्ने की किस्म को 3 वर्ष में बदलाव करना लाभदायक रहता है। एक ही किस्म की बुवाई करने से उससे कीट और बीमारियां बढ़ जाती है। एक आंख के टुकड़े से करना चाहिये और बोने से पहले एक आंख के टुकड़ों को कवकनाशी ( बाविस्टीन 0.2ः ) से उपचारित कर लेना है। उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद व चीनी मिल फार्म से 600 रुपये कुन्टल पंजीकृत बीज उत्पादक किसान उत्पादित प्रमाणित बीज को प्रति 500 कुन्टल की दर से मिलेगा।

अन्य अगेती एवं मध्य देर से पकने वाली किस्मों का बीज 425 रूपये प्रति कुन्टल की दर से उपलब्ध होगा। गन्ना बीज के लिए किसान गन्ना विकास परिषद पीलीभीत, बरखेड़ा, बीसलपुर, पूरनपुर एवं मझोला से सम्पर्क करके प्राप्त करेंगे। ग्राम अजीतपुर पटपरा के कृषक गिरधरी लाल पुत्र डालचंद के प्रक्षेत्र पर स्थापित गन्ना किस्म को.15023 की आधार पौधशाला का बीज प्रमाणित करने के लिए पहुंचे जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम भार्गव ने जानकारी दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें