
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। पूरनपुर में आशा बहू और संगिनी अपनी मांगो को लेकर 25 सितंबर को लखनऊ पहुंचेंगी। आशा बहू और संगिनी 25 सितंबर को पहुंचेगी लखनऊ। इसको लेकर आशा बहू ने रविवार समय 5 बजे लगाए पोस्टर। आशा बहू की मांग पर सभी आशा कर्मियों को 45 व 46वें भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिशें के अनुरुप राज्य स्वास्थ्य कर्मियों का दर्जा देकर न्यूनतम वेतन देने की मांग करेंगी। मात्तृ अवकाश भबिष्य निधि और पेंशन की गारंटी दिलाए जाने की मांग रखेंगी।
दस लाख का स्वास्थ्य बीमा व पचास लाख रुपये क पांच लाख जीवन बीमा की गारंटी दिने की मांग करेंगी। 2017 से अब तक का लाविंत भुगतान का आंकलन कर भुगतान कराए जाने की मांग रखेंगी। आशाओं ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए प्रचार प्रसार भी करना शुरू कर दिया है। जगह-जगह पोस्टर बैनर लगाकर लखनऊ चलने की अपील की है।