कानपुर। जिलाधिकारी-उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण विशाख जी. के निर्देशन में प्राधिकरण की स्वामित्व की भूमि पर किये गये अवैध कब्जे/ अतिक्रमण के विरूद्ध चलाया जा रहा बृहद् ध्वस्तीकरण अभियान लगातार जारी। प्राधिकरण की टीम द्वारा थाना-गुजैनी क्षेत्रान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग (एन0एच0-27) से लगी हुई प्राधिकरण की बर्रा-8 आवासीय योजना में अभियान चलाया गया।
अभियान के अन्तर्गत ग्राम बर्रा की आराजी संख्या-467, 468, 469 प्राधिकरण स्वामित्व की भूमि पर विगत लगभग 10-15 वर्षो से विष्णु कुमार यादव उर्फ पंगु यादव द्वारा अवैध कब्जा कर कच्ची/पक्की दुकानों का निर्माण कर व्यवसायिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा था। प्राधिकरण की टीम ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुये ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पन्न कर प्राधिकरण स्वामित्व की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया।
अवैध कब्जे से मुक्त करायी गयी भूमि का क्षेत्रफल लगभग 10000 वर्गमी0 एवं इसका वर्तमान बाजार मूल्य लगभग रु0 25.00 करोड़ आंकलित है। प्राधिकरण के बर्रा-8 आवासीय योजना के समीप स्थित एवं चारो ओर सड़क/सम्पर्क मार्ग से जुड़ी हुई है अर्थात उक्त भूमि पूर्णतया विकसित क्षेत्र के अन्तर्गत है।
उपाध्यक्ष द्वारा तत्काल भूमि का अभिलेखीय परीक्षणोपरान्त समस्त भूखण्डों को नियोजित करते हुये नियमानुसार ई-ऑक्शन के माध्यम से आम जनमानस के उपयोगार्थ तत्काल विक्रय किये जाने के निर्देश दिये गये। कार्यवाही के दौरान विशेष कार्याधिकारी सत शुक्ला, अधिशाषी अभियन्ता धीरेन्द्र बाजपेयी, विशेष कार्याधिकारी अजय कुमार सहित प्रवर्तन, अभियंत्रण एवं भूमि बैंक अनुभाग की टीम मय क्षेत्रीय पुलिस बल के साथ उपस्थित रही।