फतेहपुर : साइबर सेल ने वापस कराई ठगी की रकम, खुशी से झूम उठी पीड़िता

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जिले में आये दिन घटित होने वाली साइबर ठगी की घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला साइबर सेल टीम ने जोया बानो पत्नी बिलाल अहमद निवासी बाकरगंज थाना कोतवाली के खाते से साइबर ठगों द्वारा उड़ाई गई 20 हजार रुपये की नगदी को पुनः उनके खाते में वापस करवा वादिनी के मुरझाए चेहरे में एक बार फिर खुशी की लहर दौड़ाई है। खोई हुई रकम वापस पाकर महिला ने एसपी उदय शंकर सिंह समेत जिला साइबर प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कमर खान, भैय्यालाल, प्रवीण व अन्य टीम की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

साइबर सेल ने आमजनमानस से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति को ओटीपी, डेबिट कार्ड/केडिट कार्ड डिटेल एवं यूजर आईडी पासवर्ड शेयर न करें, चाहें वह बैंक कर्मी हो या ट्रेजरी आफिसर या अन्य कोई। कोई व्यक्ति यदि बातों-बातों में आपसे कोई रिमोट एक्सेस एप जैसे- क्वीक सपोर्ट, एनीडेस्क आदि डाउनलोड करने को कहे तो कदापि डाउनलोड न करें। विभिन्न माध्यमो जैसे एसएमएस, ई-मेल, व्हाट्सएप मैसेज आदि पर प्रसारित, प्राप्त हो रहे लिंक को न खोलें। किसी भी कम्पनी का कस्टमर केयर नम्बर गूगल पर सर्च करके प्रयोग में न लायें। तभी आप ठगी से बच सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें