कानपुर। जिलाधिकारी-उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण विशाख जी. के निर्देशन में प्राधिकरण की स्वामित्व की भूमि पर किये गये अवैध कब्जे/ अतिक्रमण के विरूद्ध चलाया जा रहा बृहद् ध्वस्तीकरण अभियान लगातार जारी। चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सोमवार को प्राधिकरण की टीम द्वारा ग्राम बूढ़पुर मछरिया में प्राधिकरण स्वामित्व की भूमि पर किये गये अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के अन्तर्गत ग्राम बूढ़पुर मछरिया की आराजी संख्या-375, 376 व 377, जो कि प्राधिकरण स्वामित्व की भूमि है, पर किये गये अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। प्राधिकरण स्वामित्व की उपरोक्त भूमि, जिसका क्षेत्रफल लगभग 4000 वर्गमी0 से अधिक है।
अवैध कब्जा कर व्यवसायिक गोडाउन एवं रेस्टोरेन्ट का अवैध रूप से संचालन किया जा रहा था। जिसे प्राधिकरण की टीम द्वारा ध्वस्त किया गया। अतिक्रमण मुक्त कराये गये भूमि का वर्तमान मूल्य लगभग 10 करोड़ रुपये आंकलित है। भूखण्ड सरकारी भूमि व महायोजना की प्रस्तावित रोड बाईडिंग में भी सम्मिलित है। उक्त भूमि के अतिरिक्त प्राधिकरण स्वामित्व की अन्य भूमि कार्यवाही के दौरान चिन्हित की गयी। अवैध रूप से काबि़ज शेष अतिक्रमणकर्ताओं को तत्काल भूखण्ड पर से अवैध कब्जा 15 दिवस में हटाये जाने हेतु सूचित किया। अन्यथा की दशा में प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार अतिक्रमण के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।
उपाध्यक्ष ने उक्त भूमि का अभिलेखीय परीक्षण कर भूखण्डों को नियोजित करते हुये ई-ऑक्शन के माध्यम से आम जनमानस के उपयोगार्थ तत्काल विक्रय किये जाने के निर्देश दिये गये। कार्यवाही के दौरान अपर सचिव डाॅ गुडाकेश शर्मा, उप-जिलाधिकारी अर्चना अग्निहोत्री, विशेष कार्याधिकारी सत शुक्ला, अधिशाषी अभियन्ता आरके पाण्डेय सहित प्रवर्तन, अभियंत्रण एवं भूमि बैंक अनुभाग की टीम मय क्षेत्रीय पुलिस बल के साथ उपस्थित रही।