मितौली खीरी। तहसील मुख्यालय सहित क्षेत्र के दटेली, पिपरझला सहित अवैध रूप से संचालित चार हॉस्पिटलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली के अधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र कुमार की टीम ने सीज कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही को लेकर मितौली कस्बे सहित क्षेत्र के अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल एवं पैथालॉजी संचालकों मे हड़कंप मच गया।
ज्ञात हो मुख्य मुख्यचिकित्साधिकारी खीरी के निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक मितौली डॉ देवेंद्र कुमार सिंह द्वारा कार्यवाही बदस्तूर जारी है। सोमवार को मितौली कस्बा स्थिति बहुचर्चित सोनम हॉस्पिटल में छापेमारी की गई इस दौरान मौज़ूद संचालको द्वारा अस्पताल के दस्तावेज न दिखा पाने के बाद अस्पताल को सीज किया गया, वहीं क्षेत्र के दतेली में अवैध रूप से संचालित हो रहा अशोक अस्पताल व पिपरझला में मंदीप व नाजरीन अस्पताल को सीज करने की कार्यवाही मितौली सीएचसी अधीक्षक द्वारा की गई।
सीएचसी अधीक्षक डॉ देवेंद्र सिंह ने बताया कि यह अस्पताल काफी समय से अवैध रूप से संचालित हो रहे थे। सूचना मिलने पर कार्यवाही की गई है।