फतेहपुर : 1734 दिव्यांगों को मिला मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जनपद के समस्त विकास खण्डों में मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ष 2023-24 के दिव्यांग लाभार्थियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा 1734 स्वीकृति पत्र वितरण किये गये। विकास खण्ड ऐराया में 90 दिव्यांग लाभार्थी, अमौली में 96, असोथर में 272, बहुआ में 200, भिटौरा में 109, देवमयी में 102, धाता में 92, हसवा में 166, हथगाम में 42, खजुहा में 25, मलवां में 204, तेलियानी में 139 व विजयीपुर ब्लॉक में 197 दिव्यांग लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपा गया।

जनप्रतिनिधियों ने वितरित किये स्वीकृति पत्र

परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण शेषमणि सिंह ने बताया कि प्रदेश में राज्य स्तर से संचालित मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत लाभार्थियों को आवास आवंटन के लिये प्रथम किश्त की धनराशि के डिजिटल अन्तरण हेतु शासन स्तर पर लिये गये निर्णय के अनुपालन में लाभार्थियों को प्रथम किस रू० 40000.00 की धनराशि डिजिटल अन्तरण कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। इस कार्यक्रम का लाइव उ0प्र0 के प्रत्येक जनपद के विकास खण्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों हेतु प्रसारित किया गया।

प्रत्येक लाभार्थियों को प्रथम किस्त के रूप में रू0 40000.00 एवं द्वितीय किस्त रू० 70000.00 तृतीय किस्त आवास पूर्ण होने पर 10000.00 लाभार्थी को प्राप्त होगा । प्रति आवास रू0 120000.00 के अतिरिक्त 90 मानव दिवस की मनरेगा मजदूरी के रूप में भी लाभार्थी को प्राप्त होगी। यदि लाभार्थी का शौचालय नहीं बना तो पंचायती राज विभाग से रू० 12000.00 की धनराशि शौचालय निर्माण हेतु लाभार्थी को प्राप्त होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें