सीतापुर : दो बाईकों की टक्कर में चार लोग हुए जख्मी, अस्पताल में भर्ती

सीतापुर। पिसावां दो बाईक की टक्कर मे चार लोग जख्मी हो गए। घटना गोपामऊ मार्ग पर चैखडिया भट्टा के पास हुई। घटना में हरदोई के लोनार थाना के हुसेन सहोरा निवासी शिव कुमार अपने भाई रवि तथा भतीजा अजय के साथ अपनी रास्ते दारी बरगावां जा रहे थे तथा शिवराजपुर जिगिनिया निवासी लवकुश, सोन पाल तथा शोभित बाईक से पिसावां की तरफ आ रहे थे। दो दोनों बाईकों की टक्कर हो गयी इससे दोनों बाईकों के बाईक चालक व पीछे बैठे दो-दो लोग घायल हो गये।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। इसमें हुसेन पुर सहोरा निवासी शिव कुमार गंम्भीर रूप से घायल होने पर जिला अस्पताल के लिये रेफर किया गया। वहीं दोनों बाईक के चालकों ने एक दूसरे पर आरोप लगाया है। थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया दो बाईको के भिडने मे घायलों को ईलाज के लिये स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन