पीलीभीत : विवाहिता की हत्या के मामले में 6 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

भास्कर ब्यूरो
पूरनपुर-पीलीभीत। दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या के मामले में 6 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
थाना सेहरामऊ थाना क्षेत्र गाव हरीपुर किशनपुर निवासी स्वर्गीय गोकरन लाल ने अपनी पुत्री रुचि देवी की शादी वर्ष 2017 में शाहजंहापुर जिले के गांव भटपुरा निवासी जागीर के साथ की थी। शादी में अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया गया था। शादी के कुछ महीनों बाद ही सुसरालियों ने विवाहिता से अतिरिक्त दहेज की मांग शुरु कर दी।

इनकार करने पर पति जागीर व उसके परिजनों ने विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरु कर दिया। काफी समझाने के बाद भी सुसराली नही माने। विगत 19 सितंबर को देर शाम सुसरालियों ने मांग पूरी न करने पर विवाहिता की जहर देकर हत्या कर दी। मामले की शिकायत के वाद पुलिस ने गुरुवार  पुवायां कोतवाली के गांव भटपुरा निवासी जगीर सिंह, मान सिंह, सावित्री, कमला, सत्यपाल व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले