पीलीभीत : इफको ई-बाजार का लाइसेंस निलंबित

भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। संयुक्त कृषि निदेशक के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी ने इफको ई-बाजार का लाइसेंस को निलंबित कर दिया। साथ ही एक सप्ताह का नोटिस देकर जवाब मांगा है।

इफको उर्वरक की दुकान से किसानों को डीएपी के साथ दबाव में कोई खाद नहीं देंगे। पूरनपुर क्षेत्र के गांव मझारा के रहने वाले हरजीत सिंह ने संयुक्त कृषि निदेशक उर्वरक को फोन से शिकायत की, आरोप लगाया कि मझारा के इफको ई-बाजार पर डीएपी के साथ जबरन नैनो यूरिया व जिंक दी गई।

इसके बाद इफको ई बाजार के प्रतिनिधि से बात की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। फिलहाल इफको ई-बाजार के लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया है। जिला कृषि अधिकारी डॉ विनोद कुमार यादव कहा कि शिकायत पर लाइसेंस को निलंबित किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक