पीलीभीत : संयुक्त बार एसोसिएशन से न्यायिक कार्य शुरू करने का आग्रह

भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। जिलाधिकारी ने संयुक्त बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को पत्र भेजकर एक आवश्यक बैठक की, उन्होंने कलेक्टेªट कार्यालय में बार अध्यक्षों से न्यायिक कार्यों को सुचारू करने का आग्रह किया है।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए न्यायिक कार्यों पर लौट आने की बात कही। लेकिन वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बार अध्यक्षों ने कोई भी निर्णय लेने से पूर्व आपसी चर्चा के बाद जवाब देने के लिए समय मांगा है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अवगत कराते हुये कहा कि देर शाम तक एक बैठक करते हुए न्यायिक कार्य सुचारू रूप से संचालन का प्रयास किया जायेगा।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) राम सिंह गौतम, नगर मजिस्टेªट सुनील कुमार सिंह, विवेक पांडे (अध्यक्ष) सिविल बार एसोसिएशन, कुलविंदर सिंह (अध्यक्ष) सेन्ट्रल बार एसोसिएशन, धीरेन्द्र मिश्रा (अध्यक्ष) संयुक्त बार एसोसिएशन, आनंद मिश्रा (महासचिव) संयुक्त बार एसोसिएशन एवं विवेक अवस्थी (महासचिव) सेन्ट्रल बार एसोसिएशन आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक