सीतापुर : केंन्द्रीय टीम ने पीएम आवासों का किया भौतिक सत्यापन

सीतापुर। केंन्द्र से आई आडिट टीम ने ब्लाक बेहटा, गोंदलामऊ तथा महोली में पीएम आवासों का निरीक्षण कार्य किया। टीम के द्वारा गत दिवस ब्लाक बेहटा में पांच ग्राम पंचायतों में वर्ष 2017-18 से 2022-23 तक बनाए गए पीएम आवासों का भौतिक सत्यापन तथा अभिलेखों का निरीश्क्षण किया। इस दौरान उन्हें पीएम आवास में प्लास्टर, किचन तथा बरामदा की कमियां आवास में मिली है। जिसकी रिपोर्ट वह शासन को सौंपेगे।

केंद्र से आई आडिट टीम ने गुरूवार को विकासखंड बेहटा की ग्राम पंचायत मिदनिया, पलौली, तेजवापुर तथा चंदीभानपुर में पीएम आवासों का निरीक्षण किया। जिसमें आडिट टीम ने लाभार्थियों द्वारा पीएम आवास में बनाए जाने वाले किचन, बरामदा, कितने वर्ग फुट में आवास का निर्माण, धनराशि का दुरूप्योग, वसूली, बाथरूम, पीने का पानी सहित एलपीजी कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन आदि का भौतिक सत्यापन करते हुए रिपोर्ट तैयार की।

टीम के द्वारा पांच ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया गया। जिसमें आठ आवास प्रति ग्राम पंचायत के हिसाब से 40 आवासों का निरीक्षण किया। आडिट दो बजे से शुरू हुआ जो कि शाम पांच बजे तक चला। अधिकारियों की मानों तो इस दौरान आडिट टीम को अधिकतर आवासों में प्लास्टर ना होना, किचन ना होना तथा कहीं कहीं बरामदा ना होने की कमी पाई गई। आडिट टीम द्वारा तीनों ब्लाकों में किए गए निरीक्षण की अपनी रिपोर्ट केंन्द्र सरकार को सौंपेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन