वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, कहा- महिलाएं हुनर से अपनी पहचान बना रही है

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 42वें दौरे पर शनिवार को वाराणसी में हैं। यहां गंजारी में जनसभा के बाद वह संपूर्णानंद स्टेडियम में नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने महिलाओं से बात करते हुए कहा, “हमारा देश शुरू से पुरुष प्रधान रहा है। लेकिन जब से हमारी सरकार बनी है। खेल के मैदान से लेकर राफेल उड़ाने तक महिलाओं को अपनी प्रतिमा दिखाने का मौका मिला है।

हमने मुद्रा योजना शुरू की। इसका सबसे ज्यादा फायदा महिलाओं को मिला। जितने भी छोटे-बड़े उद्योग जो बंद होने थे, उन्हें फिर से गति मिली है। महिलाएं आज देश की तरक्की में भगीदारी निभा रही हैं। वे अपने हुनर से अपने इलाके में पहचान बना रही है।

इससे पहले पीएम मोदी एयरपोर्ट से गंजारी स्थित जनसभा स्थल हेलिकॉप्टर से पहुंचे। फिर खुली जीप में लोगों के बीच गए। शिव धाम जैसे इंटरनेशनल स्टेडियम का शिलान्यास किया। PM मोदी ने हर-हर महादेव से स्पीच की शुरुआत की। फिर भोजपुरी में कहा-आज फिर से बनारस आवे के मौका मिलल हौ, जो आनंद बनारस में हौ, वह कहीं नहीं।

मोदी ने कहा- ये स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी, बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए वरदान जैसा होगा। युवा टैलेंट को तलाशना और तराशना जरूरी है। जबसे इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई है, उन्हें देखकर हर काशीवासी गदगद हो गया है। ये स्टेडियम शिवजी को समर्पित है। यहां एक साथ 30 हजार लोग मैच देख सकेंगे।

एक शिव शक्ति का स्थान चंद्रमा पर, दूसरा काशी में

मोदी ने कहा-आज मैं एक ऐसे दिन काशी आया हूं, जब चंद्रमा के शिवशक्ति पॉइंट पर भारत के पहुंचने का एक महीना पूरा हो रहा है। शिव शक्ति यानी वो स्थान जहां बीते महीने की 23 तारीख को हमारा चंद्रयान लैंड हुआ था। एक शिवशक्ति का स्थान चंद्रमा पर है और दूसरा शिवशक्ति का स्थान यहां काशी में है।

आज क्रिकेट के जरिए दुनिया भारत से जुड़ रही है। नए नए देश क्रिकेट खेलने के लिए आगे आ रहे हैं। जाहिर है कि आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचों की संख्या बढ़ने वाली है। जब मैचों की संख्या बढ़ेगी तो नए स्टेडियमों की जरूरत भी पड़ेगी। तब बनारस का ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस डिमांड को पूरा करेगा। ये पूरे पूर्वांचल का चमकता हुआ सितारा बनने वाला है।

मोदी ने मध्यप्रदेश का भी जिक्र किया

मोदी ने कहा- कुछ महीने पहले मैं शहडोल गया था। यहां कुछ नौजवानों से मिलने का मौका मिला। उनकी बातों से इतना प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा कि हमारे यहां मिनी ब्राजील है। हमारे यहां घर में फुटबॉल खिलाड़ी है। एक ने बताया कि हमारे घर में तीन पीढ़ी से फुटबॉल खेली जा रही है।

खुली जीप में लोगों के बीच पहुंचे PM मोदी

खुली जीप में PM मोदी के साथ सीएम योगी ने भी लोगों का अभिवादन किया। जनसभा वाली जगह को 24 ब्लॉक में बांटा गया है। सभी ब्लॉकों के बीच से एक गलियारा बनाया गया। गलियारे के जरिए पीएम मोदी और सीएम योगी खुली जीप में कार्यकर्ताओं तक पहुंचे। गंजारी में विशाल जनसभा से मोदी मिशन-2024 का शंखनाद किया।

स्टेडियम के शिलान्यास में शामिल होने आए सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, कपिल देव, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह बाबा विश्वनाथ दरबार पहुंचे। बाबा का जलाभिषेक किया। मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष और सचिन के ज्योतिषाचार्य प्रो. चंद्रमौली उपाध्याय और मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने पूर्व क्रिकेटरों को मंदिर कॉरिडोर में घुमाया।

400 करोड़ से बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम वाराणसी रिंग रोड के किनारे गंजारी में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम 30.6 एकड़ में बनाया जाएगा। इसमें 30,000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। स्टेडियम का निर्माण ICC मानकों के अनुसार किया जाएगा। इसकी अनुमानित लागत 400 करोड़ रुपए है। स्टेडियम 30 महीने में बनकर पूरा होगा। स्टेडियम में एक मुख्य मैदान, एक प्रैक्टिस ग्राउंड, एक दर्शक दीर्घा, एक मीडिया सेंटर और कई अन्य सुविधाएं होंगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की जिम्मेदारी एलएंडटी को सौंपी गई है।

1115 करोड़ की लागत से बने 16 अटल आवासीय स्कूल का लोकार्पण किया

वाराणसी सहित प्रदेश के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण PM मोदी ने गंजारी में जनसभा के दौरान किया। प्रधानमंत्री 1115 करोड़ से बने अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण किया। इन विद्यालयों में कोरोना से मृत माता-पिता के मासूमों को दाखिला मिला है। वाराणसी के करसड़ा में 66.54 करोड़ रुपए की लागत से 12.25 एकड़ में बने अटल आवासीय स्कूल की शुरुआत की। यहां मजदूरों के 80 बच्चों को एडमिशन मिल चुका है। यहां पर हिंदी और इंग्लिश दोनों मीडियम में पढ़ाई होगी। हालांकि, बोर्ड CBSE रहेगा। अभी क्लास 6 के बच्चों का एडमिशन लिया गया है।

महिला आरक्षण बिल पर 5000 मातृशक्तियों से करेंगे संवाद

गंजारी में जनसभा के बाद PM मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में 5 हजार महिलाओं के साथ महिला आरक्षण बिल पर संवाद करेंगे। इसके लिए काशी क्षेत्र महिला मोर्चा, भाजपा जिला महिला मोर्चा, सभी जिलों में महिला मोर्चा के जिला और महानगर अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं, काशी क्षेत्र के तमाम जिलों से महिलाएं आमंत्रित की गई हैं। इस कार्यक्रम के जरिए पीएम काशी की महिला वोटर्स से सीधे कनेक्ट करेंगे। मंच पर पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहेंगी। यह पहला मौका होगा जब महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद पीएम किसी कार्यक्रम में महिलाओं से रुबरू होंगे। महिलाएं उनका आभार जताएंगी।

सांस्कृतिक महोत्सव में प्रस्तुतियां देखेंगे पीएम

पीएम मोदी आज काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के विजेताओं के साथ लगभग दो घंटे बिताएंगे। सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में विद्यालयों के विद्यार्थियों की तरफ से लगाई गई प्रदर्शन का उद्घाटन करेंगे, फिर उनसे सीधा संवाद करेंगे। पीएम मोदी प्रथम पंक्ति की सीट पर बैठकर काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के प्रतिभागियों की प्रस्तुति देखेंगे। सांस्कृतिक महोत्सव के विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के साथ उनका उत्साहवर्धन भी करेंगे और बेहतर भविष्य का मंत्र भी देंगे। इस कार्यक्रम में निर्धारित लोगों को प्रवेश मिलेगा।

अटल स्कूल में सीएम बने ‘मास्साब’, 15 मिनट तक ली बच्चों की क्लास; डिजिटल ब्लैक बोर्ड में अंग्रेजी में लिखकर पूछा नाम, बच्चों के सही जवाब पर मुस्कुराए

वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। दौरान वह अटल आवासीय विद्यालय में ‘मास्साब’ बन गए। क्लास में घुसते ही सबसे पहले बच्चों के गुड इवनिंग का जवाब दिया, फिर डिजिटल ब्लैक बोर्ड पर अंग्रेजी में लिखकर कई सवाल पूछे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें